(गोंडा)विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गोष्ठी व मरीजो को किया गया फल वितरण
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोण्डा 25 सितंबर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस अवसर पर यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन ने गोष्ठी एवं मेडिकल कॉलेज में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा एवं डॉ. राकेश तिवारी रहे। गोष्ठी में मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों को फल एवं आवश्यक सामग्री वितरित की। फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने बताया कि इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 की थीम स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें रखी गई है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं, जो न केवल स्वास्थ्य साक्षरता बढ़ाने में, बल्कि टीकाकरण और दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही चेताया कि फार्मासिस्ट के बिना फार्मेसी, स्वास्थ्य के लिए खतरा है। ऐसे अदूरदर्शी कदमों से न केवल देखभाल की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि यह जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचाता है। प्रशिक्षित फार्मेसिस्टों में निवेश, एक जिम्मेदार और सुरक्षित स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में आवश्यक कदम है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. डी एनसिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, डॉ. अतुल मिश्र, डॉ. रवि रंजन एवं मैट्रन सुनीता सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहे। इस अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन के महामंत्री रोहित मिश्र, मनोज सैनी, राकेश शुक्ला, अंकित तिवारी, सनत पांडेय, श्याम वरन, शमशाद, बृजेश शुक्ला सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...