(गोंडा)शरद कालीन गन्ना बुबाई हेतु गन्ना समिति गोण्डा मे गोष्ठी संपन्न

  • 26-Sep-25 12:00 AM

अलावल देवरिया (गोण्डा) 26 सितंबर। सट्टा प्रदर्शन मेला के अंतिम दिन शुक्रवार को कृभको के सौजन्य से गन्ना समिति गोण्डा मे शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु विशेष प्रचार अभियान के तहत एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन, जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोण्डा, सचिव गन्ना समिति गोण्डा , कुंदरखी चीनी मिल के उप प्रबंधक (गन्ना),राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल के गन्ना विकास अधिकारी उपस्थित रहे । शरद कालीन बुवाई हेतु विशेष प्रचार अभियान के तहत आयोजित किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल डॉ.आर.बी.राम ने उपस्थित कृषकों को स्वीकृत प्रजातियों के गन्ने की ही बुवाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान भाई नवीन स्वीकृत प्रजातियों जैसे-को.0118, को.लख.14201,को.शा.17231,को.शा.18231,को.शा.13235 ,को.लख.16202 आदि की ही बुवाई करें। जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा सुनील कुमार सिंह ने किसानो को स्वीकृत प्रजातियों की ही बुवाई करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि स्वीकृत प्रजातियों के प्लॉटों का चयन करके उनको आरक्षित किया गया है ,साथ ही विभागीय पौधशालाओं से भी पर्याप्त मात्रा मे बीज उपलब्ध है । बीज के लिए आप अपने क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षक या चीनी मिलकर्मी से सम्पर्क कर सकते है। कृभको के जिला प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कृभको के उत्पादों के बारे बिस्तार से बताया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोण्डा सुनील कुमार शुक्ल ने दो आँख के टुकड़ो को वीज उपचार करके, के उपरांत ही उचित दूरी पर बोने की सलाह दी। सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोण्डा डॉ राम मिलन ने ट्रेच विधि से गन्ना बोने की सलाह देने के ही साथ बताया कि ट्रेच ओपनर गन्ना समिति मे उपलब्ध है, वहां से लेकर किसान भाई अपने गन्ने की बुवाई कर सकते है। उन्होंने ये भी बताया कि सभी तरह की दवाये समिति गोदाम पर उपलब्ध है ,जिन पर अनुदान भी उपलब्ध है ,किसान भाई इन्हे समिति से ले सकते है। कुंदरखी चीनी मिल के डी.जी.एम. प्रदीप पवार एवं मनकापुर चीनी मिल के सहायक गन्ना प्रवंधक नवीन शर्मा ने चीनी मिल द्वारा गन्ना बुवाई पर दी जाने वाली सुविधायें की जानकारी दी। गोष्ठी मे 100 से अधिक कृषको ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत मे गोष्ठी में उपस्थित कुछ प्रगति शील कृषको को कृभको की तरफ से बायो फ़र्टिलाइजऱ का वितरण किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment