(गोंडा)शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ दशहरा का पर्व, प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही मुस्तैद

  • 03-Oct-25 12:00 AM

अलावल देवरिया (गोण्डा) 3 अक्टूबर। थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत पुलिस चौकी सालपुर के चौकी प्रभारी सौरभ सिंह चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा में पुलिस बल के साथ पहुँच कर कुशलपूर्वक मूर्ति विसर्जन के लिए माता जी को विदा किए। जिससे चौकी क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न स्थानों से दुर्गा प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी सौरभ सिंह मयफोर्स के साथ चौकी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे जिससे सुरक्षा व्यवस्था बना रहे। वृहस्पतिवार को दशहरा का पर्व था चौकी सालपुर क्षेत्र के,थाना मोतीगंज क्षेत्र व धानेपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा का स्थापना किया गया था जहां 10 दिनों तक पूजा अर्चना होता रहा। इस दौरान भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए भ्रमण करती रही। बृहस्पतिवार को दोपहर में मां दुर्गा का प्रतिमा पंडाल से उठाया गया और जुलूस के साथ सालपुर बाजार, सोनबरसा होते हुए सोनबरसा पोखरा पर ले जाकर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन किया गया। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। क्षेत्र के लोगों ने दशहरा पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन व अन्य समर्थकों को धन्यवाद दिया। वही सोनबरसा ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन मोहन चौधरी ने बताया कि तमाम ग्राम पंचायतों से मूर्ति विसर्जन के लिए आए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लाइट की व्यवस्था कर दिया गया है और सोनबरसा पोखरा में मूर्ति विसर्जन के वक्त अधिक गहराई में न जाएं जिसके लिए रस्सी बंधवा दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे और सभी लोग सुरक्षित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment