(गोंडा)शासन प्रशासन की शिथिलता का खामियाजा भुगतना रहे किसान---मनोज चौबे
- 10-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
गोण्डा 10 नवंबर। जिले के बेलसर ब्लाक के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता मनोज चौबे खाद की किल्लत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शासन प्रशासन की शिथिलता का खामियाजा किसान उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने उप जिलाधिकारी तरबगंज को मांगपत्र देकर तहसील क्षेत्र में खाद बीज पर्याप्त उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था,लेकिन खाद उपलब्धता की स्थिति बदतर हो रही है। खरीफ की मुख्य फसल धान कटने के बाद रबी की बुआई के लिए किसानों ने खेत की तैयारी कर ली है। लेकिन बुआई के ऐन मौके पर फास्फेट खाद डीएपी सरकारी समितियों व कृषि विभाग के गोदामों में नदारद है। रबी बुआई के लिए रतजगा करने पर भी किसानों को खाद नसीब नही हो रही है। उन्होंने आरोप के स्वर में कहा कि अधिकारियों के लाख दावें के बावजूद साधन सहकारी समितियों के गोदाम, कृषि विभाग के भंडार खाली पड़े हैं। सहकारी समितियों के खाद दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...