(गोंडा)सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने मृतक मंगल देव वर्मा के परिजनों से की मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की

  • 13-Oct-25 12:00 AM

अलावल देवरिया (गोण्डा) 13 अक्टूबर। रविवार को बलरामपुर के सांसद राम शिरोमणि वर्मा अपने दल बल के साथ गत रविवार थाना इटियाथोक के भवानीपुर खुर्द के बंधुकपुरवा जाकर मृतक मंगलदेव वर्मा के माता-पिता दादी से मिलकर उन्हें संतावना देते हुए ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता प्रदान किया। सांसद राम शिरोमणि वर्मा के साथ जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल, चन्द्र प्रताप वर्मा, चन्द्र प्रकाश वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, ओमकार पटेल, राम केवल वर्मा, सुशील वर्मा सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे। जहां सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि यह घटना बहुत ही वीभत्स है। आरोपी संदीप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा मृतक का परिवार बहुत ही गरीब और असहाय है मैं चाहता हूं कि सरकार इस परिवार को एक करोड़ रुपए, आवास और सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही आरोपी को सख्त सजा दे तथा मुकदमे में और धाराएं बढ़ाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment