(गोण्डा) सड़क किनारे स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कराया जा रहा निर्माण
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 ग्रामीणो ने एसडीएम से शिक़ायत कीगोण्डा, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में सड़क किनारे स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन पर धडल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है यह निर्माण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की शह पर कराया जा रहा है?। ग्रामीणों ने शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम से इसकी शिकायत की है। एसडीएम ने धानेपुर पुलिस को निर्माण कार्य रोकने का निर्देश देते हुए इसकी जांच क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को सौंपी है।एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि बेलहरी गांव में स्थित गाटा संख्या 226मि पर खुद को गांव के प्रधान का प्रतिनिधि बताने वाला संदीप मिश्रा पिंकी नाम की एक महिला को आगे कर सड़क किनारे की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा कर रहा है?। जब उन्होने निर्माण को रोकने का प्रयास किया तो निर्माण करा रही महिला ने सभी को मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से अवैध निर्माण यह खेल चल रहा है?। गांव के लेखपाल से इसकी शिकायत की गयी लेकिन लेखपाल ने निर्माण रोकना उचित नहीं समझा। तीन दिन पहले इसकी जानकारी एसडीएम सदर को दी गयी तो उन्होने पुलिस को तत्काल निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। दो दिन तक निर्माण कार्य बंद रखने के बाद शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि की शह पर महिला पिंकी ने फिर से निर्माण शुरू करा दिया। गांव के सुधीर, मोनू, दिनेश आदि लोग निर्माण रोकने गए तो महिला उनका विडियो बनाकर धमकी देने लगी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोका और प्रधान प्रतिनिधि को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। वहीं सुधीर और मोनू ने समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम सदर को पूरी जानकारी दी। इस पर एसडीएम अशोक गुप्ता ने पुरे मामले की जांच राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई है और निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...