(गोमिया)गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो ने किया उद्धघाटन

  • 02-Dec-23 12:00 AM

गोमिया ,02 दिसंबर (आरएनएस)। मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो गोमिया के डाक बंगला परिसर पहुंचे। ग्राम पंचायत गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह के लिए संयुक्त रूप से आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में मुख्य रूप से शामिल हुए। स्टॉल्स और व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होंने शिविर के निरीक्षण दौरान जरूरतमंदों को फॉर्म भरने से लेकर योजना का लाभ दिलाने तक में सहयोग भी किया। उन्होंने कहा कि यह व्यापक और महत्वकांक्षी कार्यक्रम झारखंड की दिशा और दशा तय करने वाला है। अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। बीते वर्ष दो चरणों में हुआ यह कार्यक्रम व्यापक रूप से सार्थक साबित हुआ था। जरूरतमंदों को व्यापक तौर पर मिले योजनाओं के लाभ को देखते हुए पूरे देश में मुख्यमंत्री हेमंत बाबू की खूब तारीफ हुई थी। इस तीसरे चरण में भी कार्यक्रम व्यापक रूप से सफल हो रहा है। इसे जारी रखना है। मंत्री श्री महतो ने अधिकारियों से कहा कि एक भी जरूरतमंद इस कार्यक्रम से लाभान्वित होने से न छूटे, इस तरफ ध्यान केंद्रित करें। मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, दोनों पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधि समेत सैंकड़ों ग्रामीण थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment