(गोमिया)गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक की गई

  • 13-Oct-23 12:00 AM

गोमिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन,जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,स्वांग पूजा कमिटी के अंजनी कुमार त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित थे.इस दौरान पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि सभी पूजा कमिटी पूर्व की भांति ही निर्धारित रूट पर ही कलश यात्रा, मूर्ति विसर्जन आदि का कार्य संपन्न कराएंगे.सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक होगा और रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है.पूजा पंडालों में लूज बिजली का कनेक्शन नहीं करना है और सेफ्टी के साथ बिजली का कनेक्शन करना है. पूजा में पूजा कमिटी के सदस्यों को चौकस रहना है और पंडाल के आसपास विशेष पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी.इसी प्रकार पूजा के दौरान पानी,बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. मौके पर मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, शोभा देवी, तारामणि देवी व बलराम रजक,पंसस विष्णुलाल सिंह व जनकदेव यादव,धनंजय सिंह, उर्मिला देवी,शिवशंकर राम,रघुनाथ चौधरी, दुलाल प्रसाद,रामु नायक,पंकज जैन,विकास जैन,दरबारी मांझी,अनिल यादव,मो मोइन खान,रोहित यादव,राजकुमार यादव,द्वारिका राम,प्रभु रविदास,सुधीर सिंह,श्रीकांत प्रसाद,पाँचूलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे.इसी प्रकार आइइएल थाना में भी शांति समिति की बैठक सीओ प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अभिषेक महतो, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,मुखिया शांति देवी व अंशु कुमारी,पूर्व प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, पंसस प्रवीण यादव व कुंती देवी उपस्थित थे.बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. पूजा के दौरान पानी,बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही गई. मौके पर पंकज पांडेय,संजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पांडेय,गंदौरी राम,सोनाराम बेसरा,लेखराज चौहान,चंदन पासवान पिंटू पासवान,युगल किशोर नायक आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment