(गोमिया)दो शातिर चोर को गोमिया पुलिस ने भेजा जेल
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
गोमिया 31 अक्टूबर (आरएनएस)। बीते तीन माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गोमियां पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के गोमियां थाना क्षेत्र के हद में ओएनजीसी अधीनस्थ पाइपलाइन कंपनी हजारी मोड़ स्थित ओवल पाइपलाइन के स्टोर में बीते तीन माह पूर्व रात के अंधेरे में चोरों ने दो नाइट गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की। इस दौरान चोर कीमती समान पिकअप वैन में लेकर फरार हो गए थे। चोरी द्वारा कंपनी की ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग मशीन, रेंच सहित करीब चार लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया था। बताया जाता है कि उक्त चोरी की घटना के बाद से चोरों की तलाश में गोमियां पुलिस जोर-जोर से लगी हुई थी।इस पर सफलता प्राप्त करते हुए गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने 30 अक्टूबर को बताया कि कांड संख्या 79/23 के तहत गोमियां थाना पुलिस के एसआई अनुज प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर दो चोर 25 वर्षीय हीरालाल दास पिता श्यामपद दास तथा 32 वर्षीय सत्येंद्र महतो पिता गुरु पद महतो को बोकारो सेक्टर नाइन बस्ती हरला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त पिकअप वैन भी गोमियां पुलिस ने जप्त कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...