(गोमिया)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुछ लोगो को चेक वितरण किया गया

  • 13-Oct-23 12:00 AM

गोमिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। गोमिया स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीडीओ महादेव कुमार महतो, पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी व बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार अग्रवाल ने दो लाभार्थियों को चेक सौपा.इस दौरान गोमिया निवासी सोनिया देवी को चार लाख रुपये एवं होसिर निवासी दीपक साव को दो लाख रुपए का चेक सौपा गया.मौके पर उपस्थित ग्रामीण बैंक के गोमिया के शाखा प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि गोमिया निवासी विजय कांदु का ग्रामीण बैंक में खाता था और उसका बैंक द्वारा 436 रुपये एवं 20 रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कराया गया था और उसके मृत्यु के पश्चात बैंक द्वारा उनकी पत्नी सोनिया देवी को चार लाख रुपए का चेक दिया गया है. इसी प्रकार होसिर निवासी दिलेश्वर साव ने 436 रुपये का बीमा कराया था,उनके मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र दीपक साव को दो लाख रुपए का चेक सौपा गया है.बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बीमा अवश्य कराना चाहिए. कहा कि किसी भी सरकारी बैंक में लाभुक खाता खोलवाते हैं तो बहुत ही कम प्रीमियम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कराया जाता है और सभी लाभुकों को प्रत्येक वर्ष बीमा रिन्यूवल भी कराना चाहिए. मौके पर रोजगार सेवक विनय गुरु,बैंक कैशियर नागेश्वर पंडित,कार्यालय सहायक नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment