(गोमिया) गोमिया के नए बीडीओ महादेव कुमार महतो से मिलकर बुके देकर बधाई दिया

  • 13-Oct-23 12:00 AM

गोमिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रखंड के साड़म के पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाशलाल सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने शुक्रवार को गोमिया के नए बीडीओ महादेव कुमार महतो से मिला और बुके देकर बधाई दी.इसी प्रकार गोमिया के नए सीओ प्रदीप कुमार महतो से भी मिलकर बुके देकर बधाई दी.पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह ने बताया कि गोमिया के नए बीडीओ व सीओ से औपचारिक मुलाकात किया एवं क्षेत्र के जनहित समस्याओं से अवगत कराया.मौके पर पूर्व उप मुखिया विकास जैन, संजय ठाकुर,नवीन जैन आदि उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment