(गोरखपुर)करीब एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट उपलब्ध होगा: योगी आदित्यनाथ
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
गोरखपुर / कुशीनगर 16 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि गीडा में प्लांट लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट उपलब्ध होगा। भीटी रावत के पास ज्ञान डेयरी का प्लांट लगा है। इस प्लांट में दूध व दूध से बने अन्य प्रोडक्ट बनेंगे।सीएम योगी ने कहा कि गीडा में दूध का प्लांट लगने से एक लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुडऩे का अवसर प्राप्त होगा। यह निवेश ढेर सारे लोगों के लिए रोजगार और नौकरी लेकर आया है। साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है। सरकार व्यवसाय की सुगमता और सुरक्षा दे रही है। उद्योग लगाने के लिए इंसेंटिव भी दे रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...