(गोरखपुर)महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने किया त्रिपक्षीय समझौता करार

  • 27-Oct-23 12:00 AM

गोरखपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ड्रोन आधारित रोजगारपरक शिक्षा की अत्यधिक मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने त्रिपक्षीय समझौता करार ;एमओयू. किया है और इस एमओयू के जरिये नौजवानों को रोजगार और किसानों को कृषि से संबंधित गतिविधियों से जुडऩे का अवसर प्राप्त होगा। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, ड्रोनियर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एवं इंजीनियर अजय कुमार यादव के बीच शुक्रवार को ष्रिमोट पायलट ट्रेनिंग और इससे संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों के आदान.प्रदान हेतु समझौता करार ;एमओयू. पर हस्ताक्षर हुआ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने कहा कि ड्रोन आधारित रोजग़ारपरक शिक्षा की नित बढ़ती संभावना और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समझौता करार के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित नौजवानों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment