![](Ginews/upload/63705022025065951003.jpg)
(गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) विधायक ने निर्दलीय प्रत्याशी को दी गोली मारने की धमकी!
- 05-Feb-25 06:59 AM
- 0
- 0
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 05 फरवरी (आरएनएस)। जिले के स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची पर चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार केवट ने विधायक पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है। संतोष केवट का कहना है कि वह अपने सहयोगियों राजू केवट और रामेश्वर सोनी के साथ निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी (गिलास छाप) के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान विधायक प्रणव मरपच्ची वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। विधायक मरपच्ची ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत में दर्ज तारीख (8 फरवरी) से ही स्पष्ट है कि यह चुनावी माहौल में रची गई साजिश है। केवट का कहना है कि घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में भय का माहौल है, लेकिन वे चुनाव प्रचार जारी रखे हुए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीके-
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...