(गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही) झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 वर्षीय बच्ची की मौत

  • 10-Oct-25 03:20 AM

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले में  एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी।
मिली जानकारी के अनुसार विशेसरा गांव की रहने वाली यह बच्ची दस्त की शिकायत लेकर डॉक्टर भगवान दास के पास गई थी, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही और गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेसरा गांव की बच्ची की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर भगवान दास, निवासी पिपालामार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इधर बच्ची की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में चल रहे अवैध क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैब पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। स्वास्थ्य विभाग ने गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित 10 से अधिक क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब पर छापामारी की। इस दौरान सिद्धिविनायक क्लिनिक और इशिका पैथोलॉजी लैब को अवैध संचालन के चलते सील कर दिया गया।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment