
(गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही) पेट्रोल पंप संचालक से रेत का बड़ा वर्क ऑर्डर दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी
- 19-Sep-25 02:16 AM
- 0
- 0
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,19 सितबंर (आरएनएस)। जिले के मारवाही में एक पेट्रोल पंप संचालक को रेत का बड़ा वर्क ऑर्डर दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पीडि़त संचालक की शिकायत पर मरवाही थाना पुलिस मामलेे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता ने मरवाही थाने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उसे रेत के वर्क ऑर्डर दिलाने का भरोसा दिलाया और कई किश्तों में उससे बड़ी रकम वसूली। पहले आरोपियों ने उधारी चुकाकर उसका भरोसा जीता, फिर फर्जी वर्क ऑर्डर और नकली दस्तावेजों के जरिए उसे झांसे में लेते रहे। करीब छह महीने तक यह धोखाधड़ी चलती रही, लेकिन जब वादे के मुताबिक कोई ऑर्डर नहीं मिला तो उसे ठगी का शक हुआ। जब वह आरोपियों के बताए पते पर पहुंचा तो वहां कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2), और 61(2)(ए) के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और ठगी के पूरे तरीके की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...