(गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही) वृक्षारोपण में लापरवाही पर वन परिक्षेत्र अधिकारी निलंबित

  • 16-Sep-25 05:52 AM


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 16 सितम्बर (आरएनएस)। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वनमंडल अंतर्गत खोडरी वनपरिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर मनीष श्रीवास्तव को गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर के मुख्य वन संरक्षक द्वारा की गई है।
रेंजर श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए जा रहे पौधरोपण कार्य को अधूरा छोड़ दिया और निर्धारित मानकों के विपरीत छोटे और अविकसित पौधों का उपयोग कराया। जानकारी के अनुसार, बीट क्रमांक 2210, सधवानी क्षेत्र में लगभग 15 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया जाना था, लेकिन कार्य न तो पूरा हुआ और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्षेत्र में सिर्फ 2 इंच से 1 फीट तक के छोटे पौधे लगाए गए, जो योजना के मापदंडों के अनुसार उपयुक्त नहीं थे। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए विभाग ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी रेंजर को निलंबित कर दिया है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment