
(गौरेला -पेण्डा -मरवाही ) ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
- 16-Sep-25 07:31 AM
- 0
- 0
गौरेला -पेण्डा -मरवाही 16सितम्बर (आरएनएस)। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान की मौत हो गई। 36 वर्षीय राम आसरे सरोज, सोमवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से खोंगसरा से पेंड्रारोड लौट रहे थे। रास्ते में एक स्वराज माजदा वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आरपीएफ की ओर से दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनका शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले स्थित उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।इस दुखद घटना से मृतक के परिवार के साथ-साथ स्थानीय आरपीएफ काई में शोक का माहौल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...