(ग्रेटर नोएडा)ग्रेटर नोएडा के तिलपता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के प्रयास से प्रवासी बच्चों को शिक्षा और पोषण का नया अवसर

  • 27-Sep-25 12:00 AM

ग्रेटर नोएडा,27 सितंबर (आरएनएस)। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की प्रमुख सचिव पुष्टाहार लीना जौहरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के तिलपता क्षेत्र में प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और टीकाकरण जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इस क्षेत्र के अधिकांश माता-पिता सुबह से शाम तक रोजगार की तलाश में लगे रहते हैं, जिससे बच्चों की परवरिश और शिक्षा अक्सर पीछे रह जाती थी।इसी चुनौती को गंभीरता से समझते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयलता ने घर-घर जाकर परिवारों से संवाद किया और उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। आंगनवाड़ी केंद्र पर खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां, कहानी सुनाना और गीत-संगीत जैसी रचनात्मक विधियां अपनाई गईं, जिससे बच्चे केंद्र से जुडऩे लगे और उनकी नियमित उपस्थिति में वृद्धि हुई।जयलता के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप हर वर्ष 20-25 प्रवासी परिवारों के बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ रहे हैं। बच्चों में आत्मविश्वास विकसित हुआ, माता-पिता अब उनके पोषण और टीकाकरण के प्रति सजग हैं, और कई बच्चे पास के विद्यालयों में दाखिल होकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पहल ने पूरे समुदाय में आंगनवाड़ी केंद्र और कार्यकर्ता के प्रति भरोसा बढ़ाया है।लीना जौहरी ने इस बदलाव को कार्यकर्ता की संवेदनशीलता, समर्पण और निरंतर प्रयास का प्रतिफल बताया। तिलपता का यह आंगनवाड़ी केंद्र आज केवल शैक्षिक केंद्र नहीं बल्कि पूरे समुदाय के लिए विश्वास, सुरक्षा और प्रगति का प्रतीक बन चुका है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment