(ग्वालियर)आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में कांग्रेस को वोट दीजिए-जीतू पटवारी

  • 30-Apr-24 12:00 AM

ग्वालियर 30 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए एवं जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे जनता उन्हें याद करे जिसमें 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष की बात कही थी, 100 स्मार्ट सिटी की बात कही थी, गंगा सफाई की बात कही थी, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही गई थी, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही गई थी, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात कही गई थी, रुपए की कीमत बढऩे की बात कही थी एवम उस समय जो बात कही गई थी उसे याद रखिए, कोविड में परिजनों को खोने के बाद अब फिर चुनाव आ गया है तो इस बात का जवाब लीजिए कि ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।पटवारी ने कहा कि भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने कहा कि संविधान बदलने के लिए भाजपा को 400 सीटें चाहिए, राजस्थान के नागौर से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी इसी तरह की बात कही। बात साफ है कि आज आरक्षण खतरे में है जनता इस पर विचार करे।जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी पर 3 दिन पहले 307 की धारा लगाई गई, उसको डराया गया, धमकाया गया एवं रातभर उसे विभिन्न प्रकार की यातना दी गई और आज सुबह ले जाकर उसका फॉर्म वापस कराया गया तो यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप जनता को वोट के अधिकार का उपयोग नहीं करना है, मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि यदि आपको लोकतंत्र में विश्वास है तो इस तानाशाही के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा।पटवारी ने कहा कि आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में मत दीजिए, क्या कारण है कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों का बलात्कार हो रहा है? पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि अब आपको विचार करना है कि आपको कैसा देश बनाना है? ऐसा देश जहां विधायकों की मंडी लगती हो, ऐसा देश जहां सांसदों की खरीद फरोख्त होती हो, ऐसा देश जहां पर शासन प्रशासन का काम विभिन्न प्रकार की प्रताडऩाओं के जरिए विपक्षी पार्टी के लोगों को बीजेपी में लाना होता हो या ऐसा देश जहां आपके अधिकारों का कोई मूल्य हो, जहां सब पूरी तरह आजाद हो, इन सब बातों पर विचार करके आपको वोट करना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment