(ग्वालियर)केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक ने ग्वालियर में संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी-कांग्रेस आज असत्य का प्रतीक बन गई हैनरेन्द्र सिंह तोमरग्वालियर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ग्वालियर में पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने पार्टी नेताओं के साथ फीता काटकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के इस मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी। यह मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि फ्रेंडली सेंटर होगा। लोकतंत्र में मीडिया का अहम रोल है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनकल्याण के जो काम किए हैं, उन्हें मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम यह मीडिया सेंटर करेगा। विपक्षी पार्टियां सनातन को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रच रही हैं। कांग्रेस आज असत्य का प्रतीक बन गई, लेकिन इनका यह षड्यंत्र साकार नहीं होगा, चुनाव में जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी। सनातन को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं विपक्षी दलकेन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा आज ही भारतीय जनता पार्टी विजयादशमी के अवसर पर जो असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, उस दिन अपने मीडिया सेंटर का शुभारंभ कर रही है। जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाता है, इसी प्रकार इस चुनाव में भी सनातन को नुकसान पहुंचाने वाली इन विपक्षी पार्टियों को हराकर विजयश्री का रास्ता भाजपा के लिए सुनिश्चित करने का कार्य यह संभागीय मीडिया सेंटर करेगा। बूथ से लेकर शीर्श नेतृत्व तक के कार्यकर्ता की मेहनत का प्रतिफल हमें मिलेगा और इसमें यह मीडिया सेंटर कार्यकर्ता, सामान्यजन और मीडिया के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करेगा। भाजपा का मूलमंत्र है विकासकेन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मिस्टर बंटाढार और कमलनाथ का मीडिया से कैसा व्यवहार रहता है, सबको पता है। कांग्रेस का मीडिया के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास ही विकास हुआ है। विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी का एक ही मूलमंत्र है सबका साथ और सबका विकास। इसी मूलमंत्र को लेकर हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। विकास के इस पहिए को आगे बढ़ाने के लिए आपका साथ चाहिए। मध्यप्रदेश की सरकार, आमजन की सरकार रही हैउन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा आमजन की सरकार रही है। आमजन को ध्यान में रखकर सरकार की नीतियां और योजनाएं बनाई जाती हैं और ये योजनाएं धरातल पर काम भी करती हैं। यही कारण है कि प्रदेश की योजनाओं को अन्य प्रांत की सरकारें भी अपना रही हैं, आज हमारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं, जिनके परिणाम हमें आज स्पष्ट देखने को मिल रहे हैं। इससे समाज का हर वर्ग स्वालंबन की ओर बढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है तो सीखो कमाओ योजना युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश शासन के मंत्री व पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर, पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश प्रवक्ता बृजगोपाल लोया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा, देवेश शर्मा, कमल माखीजानी, राकेश जादौन, वीरेन्द्र जैन, डॉ. अरविन्द राय, राकेश माहौर, जितेन्द्र गुर्जर, अशोक जैन, श्रीमती सुमन शर्मा, मीडिया विभाग के प्रदेश सदस्य बृजराज सिंह, अशोक जादौन, पूर्व विधायक जवाहर रावत, जिला पंचायत सदस्य केशव बघेल, वीरेन्द्र राणा, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर, जयप्रकाश मिश्रा, अरूण कुलश्रेष्ठ, गंगाराम बघेल, कनवर मंगलानी, पारस जैन, महेश उमरैया, रामेश्वर भदौरिया, योगेन्द्र कुशवाह, सुघर सिंह पवैया, उपेंद्र बैस, दारा सिंह सेंगर, संभागीय मीडिया प्रभारी राजलखन सिंह, जिला महामंत्री विनय जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी जिनेंद्र किरार, जिला मीडिया सह प्रभारी निखिल विजयवर्गीय, सुभाष शर्मा, गौरव कुलश्रेष्ठ, भारत शाक्य, अखिलेश शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...