(ग्वालियर)ग्वालियर चंबल संभाग की 34 में से 26 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, क्या केंद्रीय मंत्री सिंधिया-नरेंद्र तोमर के गढ़ में कमाल कर पाएगी कांग्रेस
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के 34 विधानसभा सीटों में से 26 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिसमें कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव के नाम शामिल है, तो वहीं बीएसपी से कांग्रेस में आए साहब सिंह गुर्जर को भी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं ग्वालियर विधानसभा से अभी टिकट होल्ड पर रखा गया है।ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को फिर से टिकट दिया गया है। इसे लेकर सतीश सिकरवार ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और फिर से चुनाव जीतकर आएंगे।आपको बता दें की सतीश सिकरवार पहले बीजेपी में थे, लेकिन कांग्रेस विधायकों के द्वारा कमलनाथ सरकार गिराने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और 2020 उपचुनाव में वह इलेक्शन जीत कर आए थे।ग्वालियर पूर्व विधानसभा हाई प्रोफाइल विधानसभा में से एक है। जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर का पोलिंग बूथ है। यहीं से वह मतदान करते हैं, ऐसे में देखना होगा कि इन बड़े नेताओं के गढ़ में ग्वालियर ईस्ट विधानसभा से क्या सतीश सिकरवार एक बार फिर जीत दर्ज कर पाते हैं। क्या कांग्रेस पार्टी परचम लहरा पाती हैं ? यह फैसला तो 3 दिसंबर के दिन होने वाली मतगणना के साथ ही होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...