(ग्वालियर)ग्वालियर में आकर अध्ययन करने वाले पुलिसकर्मियों के बालकों के लिए ग्वालियर में शुरू हुई हॉस्टल सुविधा

  • 02-Apr-25 12:00 AM

-ग्वालियर में आकर अध्ययन करने वाले पुलिसकर्मियों के बालकों के लिए ग्वालियर में शुरू हुई हॉस्टल सुविधा -आईजी ग्वालियर ने समिति की बैठक लेकर हॉस्टल के संचालन के संबंध में दिये दिशा निर्देश-ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के बालकों के लिये 148 बैडेड हॉस्टल तैयार किया गया हैग्वालियर 2 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस मुख्यालय भोपाल केन्द्रीय कल्याण निधि द्वारा भोपाल, इन्दौर, एवं ग्वालियर में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उच्च अध्ययन हेतु इच्छुक बालक/बालिकाओं के लिए हॉस्टल बनाए गये हैं। ग्वालियर में स्थित हॉस्टल के संचालन समिति का अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, उपाध्यक्ष सेनानी 14वी वाहिनी ग्वालियर, तथा सदस्यगण पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, सेनानी 2री वाहिनी एवं 13वी वाहिनी को बनाया गया है, संचालन समिति में सचिव उप सेनानी या सहायक सेनानी को बनाया गया है। ग्वालियर में तैयार किये गये छात्रावास के सफल संचालन हेतु आज आईजी ग्वालियर जोन कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), सेनानी 2री वाहिनी श्री आर.के.सगर(भापुसे), सेनानी 14वी वाहिनी डॉ. शिवदयाल सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेंट श्री दिलीप छारी, असिस्टेंट कमाण्डेंट राकेश गुप्ता, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, कंपनी कमाण्डर श्री राकेश शर्मा उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment