(ग्वालियर)ग्वालियर में कांग्रेस के लिए टिकट की उलझन: क्या क्चछ्वक्क प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर को देगी जीत का वॉकओवर ? जानिए कैसे बन रहे राजनीतिक समीकरण ?

  • 11-Oct-23 12:00 AM

ग्वालियर 11 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा से वर्तमान विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ग्वालियर विधानसभा में टिकट देने में उलझी हुई नजर आ रही है। ऐसे में क्या क्चछ्वक्क को जीत का वॉकओवर मिल सकता है। पढिए पूरी खबरज्ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा जिले की हॉट सीटों में शुमार है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आते हैं। जिन पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। प्रद्युम्न तोमर ग्वालियर विधानसभा से 5वीं बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। जिनमें तीन बार कांग्रेस तो वहीं दो बार भारतीय जनता पार्टी से उन्हें टिकिट मिला है। जबकि बीते 4 चुनाव में उन्हें क्षेत्र की जनता ने चुनकर 3 बार विधानसभा तक भेजा है। यही वजह है कि क्चछ्वक्क पार्टी ने उपचुनाव में जीत के बाद फिर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। मंत्री प्रद्युमन सिंह का कहना है कि एक बार फिर उन्हें क्षेत्र की जनता चुनकर जीत दिलाएगी।एक और बीजेपी चुनावी तैयारियों के साथ टिकट वितरण में कांग्रेस से आगे चल रही है। वहीं ग्वालियर विधानसभा में कांग्रेस टिकट की उलझन में डूबी नजर आ रही है। विधानसभा में दावेदारों की लंबी फौज और जनाक्रोश यात्रा के दौरान विवाद की तस्वीरों से प्रत्याशी चयन मुश्किल में डाला हुआ है। 2020 विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी सुनील शर्मा, युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह, योगेंद्र तोमर, सौरभ तोमर सहित एक दर्जन से ज्यादा दावेदार टिकट हासिल करने जोर आजमाइश में लगे हुए है। वहीं टिकट दावेदारी के इस हालात पर कांग्रेस विधायक सतीश शिकरवार का कहना है कि पार्टी योग्य उम्मीदवार को टिकट देगी और विधानसभा में जीत हासिल होगी।ग्वालियर विधानसभा से प्रद्युमन सिंह तोमर को टिकट मिला है। क्चछ्वक्क ने ग्वालियर विधानसभा से उन्हें उम्मीदवार बनाया है। वे भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे। पूर्व में 3 बार कांग्रेस के टिकट पर ग्वालियर विधामसभा से चुनाव लड़ चुके है। कुल 4 बार जिनमें 3 विधानसभा चुनाव एक उपचुनाव में ग्वालियर विधानसभा से 3 बार विधायक बन चुके है। प्रद्युम्न तोमर शिवराज कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment