(ग्वालियर)ग्वालियर में युवक की हत्या: शराब पार्टी के बाद कमरे में खून से लथपथ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का कमरे में खून से लथपथ मिला है। मृतक कल शाम से अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। पुलिस उसके दोस्त की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार घटना शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा क्षेत्र की है। बंटी बाल्मीकि की कमरे में खून से लथपथ लाश मिली है। वह अपने दोस्त के साथ कल घर से निकला था। परिजनों ने उसके दोस्त बंटी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन आरोपी बंटी की तलाश कर रहे है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...