(ग्वालियर)ग्वालियर विधानसभा से प्रद्युम्न सिंह, ग्रामीण से भारत सिंह को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्वालियर की दो विधानसभा में भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। शहर में ग्वालियर विधानसभा सीट पर कट्टर सिंधिया समर्थक व वर्तमान विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को टिकट दिया गया है। ग्वालियर ग्रामीण में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खेमे से भारत सिंह कुशवाह को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। ग्वालियर की 6 विधानसभा सीट में से अभी तक चार विधानसभा में भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।जिनमें से तीन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने कब्जा किया था। इससे पहले जिले की डबरा और भितरवार पर भी भाजपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। डबरा से इमरती देवी और भितरवार से मोहन सिंह राठौर दोनों ही कट्टर सिंधिया समर्थक हैं। सोमवार को भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी की है जिसमें 57 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...