(ग्वालियर)जानलेवा हमला: बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ग्वालियर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने एक सहायक उप निरीक्षक (्रस्ढ्ढ) पर जानलेवा हमला कर दिया. रंगदारी दिखाते हुए बदमाशों ने पहले लोहे की रोड से ्रस्ढ्ढ को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर से पीटा. फिर एक बदमाश ने कट्टा निकालकर गोली मार दी. गोली ्रस्ढ्ढ की कमर को छूते हुए निकल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए थे. फिलहाल, घायल ्रस्ढ्ढ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 38 साल के बृजेश यादव पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक (्रस्ढ्ढ) है. बृजेश अभी शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं और इस समय सस्पेंड चल रहे हैं. जहां पर उनका पूरा परिवार रहता है. ्रस्ढ्ढ बृजेश यादव घर के पास ही मंदिर दर्शन करने गए थे. तभी रास्ते में उन्हें चेतन पांडेय, प्रियांशू दुबे, सत्यम दुबे और उनके साथियों ने रोक लिया. जिसके बाद उनसे गाली-गलौज करने लगे. जब ्रस्ढ्ढ ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की. हमलावरों ने धारदार लोहे की सरिए से उनके सिर पर कई वार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने बेसबॉल के बैट से उनकी बेरहमी से सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा.इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकी दी. इसके बाद उन्हें जान से मारने की नीयत से एक हमलावर ने कट्टे से गोली मार दी. जो उनके कमर के पास से रगड़ते हुए निकल गई. इसके बाद बदमाश बृजेश को अधमरा छोड़कर भाग निकले. इधर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. टीआई जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हमलावर और ्रस्ढ्ढ के बीच पुराना विवाद चल रहा है. इसी को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था. जिस तरह बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को पीट-पीटकर अधमरा किया है. उससे आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने तीन बदमाश नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment