(ग्वालियर)नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
डबरा/ग्वालियर 9 जुलाई (आरएनएस)।भितरवार के बैलगढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिटोली में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 23 वर्षीय शिवानी जोशी के रूप में हुई है।घटना आज दोपहर की है। शिवानी ने अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की। उस समय उसका पति कपिल जोशी अपनी दुकान पर था। कपिल जब घर खुल्ले पैसे लेने घर आया और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर शिवानी फंदे पर लटकी मिली।कपिल ने तुरंत दरवाजा तोड़कर शिवानी को नीचे उतारा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शिवानी की शादी तीन साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे एक साल का बच्चा छोड़ गई है।थाना प्रभारी अजय सिकरवार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। नवविवाहिता का मामला होने के कारण तहसीलदार धीरज सिंह परिहार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...