(ग्वालियर)नहाते समय वीडियो बनाया और कोल्डड्रिंक पिलाकर गैंगरेप: ब्लैकमेल कर मांगे पैसे, 6 आरोपियों में पति पत्नी भी शामिल

  • 29-Apr-24 12:00 AM

ग्वालियर 29 अप्रैल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गिरवाई थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला की शिकायत पर नशीला पेय पिलाकार पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। इधर शिकायतकर्ता और उसकी सहेली पर भी गुजरात में ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गिरवाई थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ समय पहले वह गुजरात में रह रही थी। इसी बीच उसकी मुलाकात जितेन्द्र, गिरीश, राकेश व राजेश नामक युवकों से हुई। एक दिन वो अपने किराए के मकान में नहा रही थी। तभी जितेन्द्र और उसकी पत्नी ने उसका नहाते समय वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। जैसे तैसे उसने 12 हजार रुपए दिए और वापस ग्वालियर लौट आई।एक लाख रुपए की मांग करने लगेइसके बाद ग्वालियर में उसके घर पर जितेन्द्र, गिरीश, राकेश व राजेश आए और एक लाख रुपए की मांग करने लगे। जब पीडि़त ने पैसे देने से इंकार कर दिया और पुलिस को बुलाने को कहा तो वह सभी लोग उसी के घर बैठकर बातचीत करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने महिला को कोल्ड ड्रिंक का ऑफर किया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने पीडि़त के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment