(ग्वालियर)भाजपा यशोधरा राजे को चुनाव लड़ाने से पीछे नहीं हटेगी
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर 6 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंधिया राजघराने की प्रमुख सदस्य व राज्य की मंत्री भाजपा नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव न लडऩे के ऐलान से उनके समर्थक तो परेशान है, वहीं भाजपा में भी खलबली मची हुई है। कारण यह है कि यशोधरा राजे राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की राजनैतिक विरासत लेकर आगे बढ़ रही है और उन्होंने राजनीति में अपना अनूठा स्थान बनाया है। वह पार्टी की लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और ग्वालियर चंबल अंचल में उनका प्रभाव बरकरार है।यशोधरा राजे को लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्हें पार्टी ने चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी की है और ऐसे समय जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार में आने के लिये पुरजोर प्रयास कर रही है तब जीतने वाले नेताओं और प्रत्याशियों को पार्टी घर बैठने की इजाजत नहीं देगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्री यशोधरा राजे को पार्टी हर हाल में चुनाव मैदान में उतारेगी, हां यह जरूर हो सकता है कि उनकी पसंद की सीट प्राथमिकता से दे दी जाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...