(ग्वालियर)मंत्री सिंधिया पहुंचे देवघर में बाबा मंसूर शाह की पारंपरिक पूजा करने फूल गिरने पर ही लिया आशीर्वाद
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। बाबा मंसूर शाह की पूजा-अर्चना करने गये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया-इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे.पितृ पक्ष के दूसरे दिन महाराज बाड़ा गोरखी स्थित देवघर में बाबा मंसूर शाह का उर्स मनाया गया. यहां पहुंचकर ग्वालियर राजघराने के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजपरिवार की परंपरा के मुताबिक पूजा-अर्चना की. ऐसा माना जाता है कि बाबा आज भी राजपरिवार के मुखिया पर फूल गिराकर अपना आशीर्वाद देते हैं।सिंधिया बाबा मंसूर शाह के दरबार में आशीर्वाद के लिए करीब पांच घंटे तक बैठे रहे। लंबे इंतजार के बाद वह पूजा से उठे और गिरे हुए फूल को आशीर्वाद के तौर पर अपने माथे पर लगाया।इस मौके पर ग्वालियर राजघराने के सरदारों, भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। लंबे समय बाद महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनके बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे.देवघर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पूजा की गयी. वहां ढोली बुआ महाराज ने हरिकथा सुनाई। सिंधिया राजवंश के छत्रछाया में आयोजित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्य तिथि में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया देव घर गोरखी में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।यहां उन्होंने मंदिर में पारंपरिक कपड़े पहने और पुजारियों ने नियमों के अनुसार पूजा की। सिन्धिया बाबा की सेवा में बैठ गये। फूल गिरते ही आशीर्वाद स्वरूप गर्भगृह से बाहर आ गया। इसके बाद उन्होंने देवघर में मौजूद सरदारों और नागरिकों से मुलाकात की. पूजा के बाद सिंधिया ने बाबा मंसूर शाह के उर्स की दुआ मांगी और देशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.
Related Articles
Comments
- No Comments...