(ग्वालियर)मुरैना में ब्लास्ट के बाद एक्शन: ग्वालियर में अवैध पटाखा बनाते एक आरोपी गिरफ्तार, बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद

  • 20-Oct-24 12:00 AM

ग्वालियर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध पटाखों में हुए ब्लास्ट के बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखा बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पटाखे बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाले बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की है। आरोपी किराए के मकान में कमरा लेकर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।दरअसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस को खललसीपुरा में अवैध पटाखा निर्माण होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की एक टीम को मौके पर पहुंची। जहां जलाल खान की गोठ गैंडे वाली सड़क का रहने वाला शाहिद उर्फ छोटू खान अवैध पटाखे बनाते हुए मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पटाखे बनाने के सामान को चेक किया तो उसमें सुतली बम में उपयोग होने वाली काले कलर की बत्ती उस पर सफेद कागज चढा हुआ मिला। यहां से 1100 बत्तियों की 11 गड्डी और 11 सुतली की 46 गड्डी मिली हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment