(ग्वालियर)राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर सलमान खुर्शीद ने उठाए सवाल: बोले- क्या भगवान सिर्फ एक पार्टी तक सीमित, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पलटवार

  • 26-Oct-23 12:00 AM

ग्वालियर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर दिए बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा अगर खुर्शीद जी और बाकि दलों की ये दिल की बात है तो उनके कार्यकाल में उनके मुंह से राम मंदिर के लिए एक शब्द क्यों नहीं निकला ? राम मंदिर की स्थापना पर कोई कार्य क्यों नहीं हुआ ? सिंधिया ने कहा चित भी मेरी, पट भी मेरी, ये नहीं चलने वाला है। चुनावी माहौल में अजब गजब रंग: गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेता, मंत्री भी पहुंचे स्कूटी मेंकेंद्रीय मंत्री ने कहा राम मंदिर स्थापित करने का संकल्प मेरी दादी ने उस जमाने में लिया था, जब इस पुण्य सोच विचारधारा का श्रीगणेश किया गया था, और आज ये संभव हो पाया है, तो केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में संभव हो पाया है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने कहा था 370 हटाएंगे, तो 370 हटाया। बीजेपी ने कहा था, एक विधान एक संविधान, पार्टी ने कहा था हर व्यक्ति एक समान। तीन तलाक हम हटाएंगे कहा था, तीन तलाक हटाया। राम मंदिर की स्थापना होगी कहा था, राम मंदिर की स्थापना हुई। ये सारे ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ही भारत में संभव हो पाए हैं। सिंधिया ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है, अगर आज कुछ लोगों को लग रहा है, कि वे भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। पर अगर कुछ लोग कहें, कि हमारा क्या हुआ, तो पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सिंधिया बोले- कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मैं 370 खारिज करने के पक्ष में बोला था, देश हित सर्वोपरि होना चाहिए। जबकि वहीं प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यकाल में करके दिखाया है, जो करिश्मा से कुछ कम नहीं है। चाहे 370 हो चाहे भारत के दुश्मनों को ठीक स्थान दिखाने की बात हो, चाहे भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर लहराने की बात हो,चाहे तीन तलाक पूर्ण रूप से समाप्त करने की बात हो, चाहे राम मंदिर की स्थापना की बात हो उसे पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है। जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। इसके बाद विपक्ष की अजीब प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि निमंत्रण सिर्फ एक ही पार्टी को जा रहा है। भगवान सिर्फ एक ही पार्टी तक सीमित रह गए हैं। क्या आप इसे एक पार्टी कार्यक्रम बना रहे हैं। क्या यह एक ही व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम है। सलमान खुर्शीद के इस बयान की चर्चा तो है ही, साथ ही राजनीतिक विश्लेषक ऐसे बयानों को सेल्फ गोल से जोड़ रहे हैं। इस पर बहस जरूर हो सकती है कि कार्यक्रम में किसको न्यौता दिया जाना चाहिए लेकिन भगवान को सिर्फ एक पार्टी तक सीमित बता देना समझदारी नहीं होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment