(ग्वालियर)सरपंच की गोली मारकर हत्या

  • 09-Oct-23 12:00 AM

ग्वालियर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सरपंच अपनी कार में सवार था। जबकि हमलावरों बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक पर दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दिनदहाड़े बीच सड़क पर सरपंच की हत्या कर दी।बता दें, दो साल पहले सरपंच के भाई की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। सरपंच इस केस में चश्मदीद था। केस के सिलसिले में वकील से मिलने गया था। इसी दौरान हमला हो गया।उधर गांव में जैसे ही सरपंच विक्रम रावत की हत्या की सूचना पहुंची तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने हमलावरों के घरों को घेर लिया और आग लगा दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव व दहशत है। पुलिस ने शहर से अतिरिक्त फोर्स गांव में तैनात कर दिया है।बन्हैरी गांव के सरपंच विक्रम सिंह रावत ग्वालियर में ही रहते थे। दो साल पहले गांव के ही मुकेश रावत से उनके भाई रामनिवास का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर मुकेश रावत और उनके साथियों ने रामनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी सिलसिले में कोर्ट में केस चल रहा है। पूरे मामले को सरपंच विक्रम रावत ही लड़ रहा था। इसी सिलसिले में वह सोमवार सुबह लोको के पास कांति नगर में अपने वकील से मिलने के लिए पहुंचे थे। विक्रम अकेला होने के कारण खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे। कार से उतरकर उन्होंने पीछे वाली सीट का दरवाजा खोला और कुछ दस्तावेज निकालने लगे। वह कुछ समझ पाते तभी बाइक सवार दो हमलावर आए और विक्रम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। करीब 30 सेकंड में 10 गोलियां चलाई गई हैं। विक्रम रावत की हत्या करने के बाद हमलावर भाग गए। घटना का पता चलते ही पड़ाव थाना पुलिस सहित एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल व अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment