(ग्वालियर)सुरेश चन्द्र अग्रवाल कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अविनाश अग्रवाल मुरैना जिले के अध्यक्ष बने

  • 01-Oct-23 12:00 AM

ग्वालियर 1 अक्टूबर (आरएनएस) । देश के 8 करोड़ व्यापारियों की अग्रणी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल की सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी में मुरैना के उद्योगपति सुरेश चन्द्र अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया है, जबकि इस अंचल के अत्यंत सक्रिय व्यापारी अविनाश अग्रवाल को मुरैना में कैट का जिला अध्यक्ष बनया गया है।गत दिवस ग्वालियर में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि कॉन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एक मात्र व्यापारिक संगठन है जो म.प्र. के प्रत्येक जिले में स्थापित है। पूर्व में कैट के माध्यम से व्यापारिक हितों केे लिये मुरैना में तत्कालीन पदाधिकरियों ने कार्य किया और अब नये स्वरूप में अविनाश अग्रवाल जिलाध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र अग्रवाल समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शित करेंगे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन और प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता ने उनकी नियुक्ति पर यह उम्मीद जताई है कि मुरैना में युवा उ़द्यमी एवं महिला उद्यमियों के लिये भी कैट अच्छे कार्यक्रम लेकर आयेगी ताकि हम रोजगार पाने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें। शीघ्र ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment