(ग्वालियर) एलएनआईपीई में विषाक्त भेाजन की जांच करने मंत्रालय से पहुंची टीम
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआईपीई) में विषाक्त भोजन खाने के कारण बीमार हुए छात्रों के मामले में गत दिवस फूड सेफ्टी टीम ने कैंपस की मैस में जाकर आटा, दाल-तेल सहित आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इस मामले को खेल मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच दजल ग्वालियर भेजा है, जिसने जांच शुरु कर दी है। जयारोग्य अस्पताल में मंगलवार को भर्ती हुए 119 छात्रों में से 68 छात्र-छात्राओं को डिस्चार्ज कर दिया गया। पांच की हालत गंभीर होने पर आइसीयू में शिफ्किया गया है। दो छात्रों की स्थिति रात में ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, लेकिन सुधार होने पर आइसीयू में भेज दिया गया। सोमवार शाम के समय मैस में खाना खाने के बाद छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी। 24 घंटे तक छात्र-छात्राओं को कैंपस में ही इलाज लिया गया लेकिन बात नहीं संभली तो जेएएच के नए परिसर में भेजा गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...