(ग्वालियर) ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग की गोद में मना 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- 21-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर, 21 जून (आरएनएस)। जिले में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर स्थित राजा मानसिंह महल के समीप उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।मंत्री कुशवाह ने कार्यक्रम में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, अधिकारियों, शिक्षकों तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जिले भर में योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाया गया। सभी नगरीय निकायों, पंचायत मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में भी जनसामान्य ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
Related Articles
Comments
- No Comments...