(ग्वालियर) जब तक देश में एक भी गरीब है हमें चैन से नहीं बैठना : मोदी
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर,22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक देश में एक भी गरीब है, हमें चैन से नहीं बैठना है। उन्होंने विद्यार्थियों को कम से एक एक गरीब परिवार की सहायता अवश्य करने को कहा। कहा कि जब तक देश में एक भी गरीब ऐसा है, जिसके पास गैस कनेक्शन, बैंक खाता, पक्का घर, आयुष्मान कार्ड नहीं, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। भारत से गरीबी दूर करने के लिए यह सब चीजें होना बहुत जरूरी है। इसी रास्ते पर चलकर पांच सालों में ही साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं। स्कूल के स्थापना दिवस पर डाक टिकट जारी किया और माधव अवार्ड प्रदान किया गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...