(ग्वालियर) तोमर और सिंधिया के गढ़ में दिग्विजय सिंह का दबदबा
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर,16 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्वालियर-चंबल संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने 11 समर्थकों के टिकट दिलाने में कामयाब हुए हैं। दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में भाजपा प्रत्याशियों को चुनौती देते नजर आएंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह अपने भांजे राहुल भदौरिया को भिंड की मेहगांव सीट से टिकट दिलाने में कामयाब रहे। सबसे अप्रत्याशित बदलाव शिवपुरी की पिछोर सीट पर देखने को मिला है। पार्टी ने छह बार के विधायक केपी सिंह (कक्काजू) को पिछोर के बजाए शिवपुरी से टिकट दिया है। दतिया के अवधेश नायक का नाम है। वे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सामने ताल ठोकेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थित मंत्रियों पर आरोप लगाकर कांग्रेस में शामिल हुए वीरेंद्र रघुवंशी का नाम शिवपुरी से काफी जोर-शोर से चल रहा था लेकिन उनके नाम पर हरी झंडी नहीं मिल सकी है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...