(ग्वालियर) ममेरे भाई का 1.90 करोड़ का बीमा कराया, रकम हड़पने को कर दी हत्या
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर,02 नवम्बर (आरएनएस)। अमीर बनने के लिए युवक ने ऐसी प्लानिंग की जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा। उसने ममेरे भाई का 1.90 करोउ़ रुपये का बीमा करवाया। उसके नाम से कार और बाइक फाइनेंस कराकर इसमें भी ऐसी बीमा पालिसी चुनी, जिसमें वाहन मालिक की मौत पर मोटी रकम मिलती। किश्त खुद भरता रहा, उसे अहसास नहीं था, जब बीमा की किश्त भरते हुए छह माह बीत गए, तो उसने ममेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद पूरे परिवार के साथ घूमा रहा, अंतिम संस्कार में भी साथ रहा, लेकिन आरोपित और उसके दोस्त ने सिर्फ एक गलती की और आंतरी इलाके में हुई जगदीश जाटव की हत्या का राजफाश हो गया है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपितों ने हत्या करना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपित के नाम अमर जाटव और अशोक जाटव है। इसमें से अशोक जाटव मृतक की अपनी बुआ का बेटा है। अमर उसका दोस्त है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...