(ग्वालियर) महल-मोहल्ले की जंग रोचक मोड़ पर
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्वालियर,27 अक्टूबर (आरएनएस)। अंचल में ग्वालियर विधानसभा सीट की जंंग काफी रोचक हो गई है। एक प्रत्याशी की राजनीति महल से चलती है तो दूसरे की मोहल्ले से। भाजपा ने महल से जुड़ी माया सिंह को पाँच साल के ब्रेक के बाद फिर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने ललितपुर कालोनी में रहने वलो डॉ. सतीश सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। साल 2018 तक माया सिंह इसी सीट से विधायक थीं। वे शिवराज सरकार में मंत्री थीं। 2018 में जब उन्होंने पीछे हटने का पुैसला किया तो भाजपा ने डॉ. सतीश सिंह सिकरार को मैदान में उतारा पर इस चुनाव में सिकरवार हार गए और कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल जीत गए। 2020 में जब सीन पलटा तो फिर पूरी पिक्चर की 360 गिडी घूम गई। मुन्नालाल कांग्रेस से भाजपाई हो गए और सिकरवार भाजपाई से कांग्रेसी और उचनुपाव में सिकरवार ने मुन्नालाल को पटखनी दे दी। मुन्नालाल गोयल इस साल भी टिकट मांग रहे थे पर ठोक बजाकर गणित बैठाने वाले भाजपा ने सिंधिया के साथ भाजपा में आए मुन्नालाल गायेल की दावेदारी को खारिज कर दिया और एकबार फिर माया सिंह को महल से निकलकर मैदान में उतार दिया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...