(घाटशिला)घाटशिला कॉलेज के खो खो चैंपियंस ने प्राचार्य को सौंपी ट्रॉफी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत - डा चौधरी घाटशिला 21 अक्टूबर (आरएनएस)। घाटशिला महाविद्यालय खो खो एवं कबड्डी महिला टीम के खिलाडिय़ों ने अपने स्पोट्र्स इंचार्ज , टीम मैनेजर एवं पीटीआई के साथ मिलकर प्राचार्य डा आर के चौधरी से प्राचार्य चैंबर में मिले। अपने इस मुलाकात में खिलाडिय़ों ने खो खो एवं कबड्डी चैंपियंस 2024 की विजेता ट्रॉफी प्राचार्य को ससम्मान सौंपा। विदित हो कि पिछले दिनों महिला कॉलेज, चाईबासा में खेले गए कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज खो खो एवं कबड्डी टूर्नामेंट में घाटशिला महाविद्यालय की दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। उसमें घाटशिला महाविद्यालय खो खो टीम ने फाइनल मैच में दो के मुकाबले 11 पॉइंट से महिला कॉलेज, चाईबासा को पराजित कर चैंपियन बनीं। कबड्डी टूर्नामेंट में घाटशिला महाविद्यालय की महिला टीम फाइनल में एक पॉइंट से पीछे रहकर उपविजेता बनीं। प्राचार्य ने सभी खिलाडिय़ों सहित प्रशिक्षक, टीम मैनेजर बसंती मार्डी और खेल प्रभारी प्रो विकाश मुंडा को बधाई दिया और सबों को स्पेशल लड्डू खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि इस जीत ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर महिला कबड्डी टीम के खिलाडिय़ों में शुरूबली टुडू, देवला रानी टुडू, लक्ष्मी मार्डी, चांदमुनी टुडू, टीना हंसदा(कप्तान), सलमा बास्के, मनीषा दास, माधोंनी सोरेन, सुरुधनी मंडी, हीरामणि मंडी, सोनामणि मंडी, रूपाली हांसदा, मेघली पातर तथा खो खो महिला टीम के खिलाडिय़ों में गुलापी टुडू, जयंती बास्की, ममिता मुर्मू (कप्तान), मीरु हांसदा, सोनाली हांसदा, रानी हेंब्रम, रेणुका मुंडा, सीता रानी बास्की, मनीषा कुमारी, रानी मुंडा, मानसी कुमारी, अदिति समद, नेहा कुमारी, रूमी कुमारी, खेल प्रशिक्षक पीटीआई अर्जुन भुइयां, सुपारी सोरेन, भावेश भकत मुख्य रूप से उपस्थित थे।घाटशिला कॉलेज की सात फुटबॉल खिलाड़ी खेलने जाएगी मणिपुरप्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि घाटशिला महाविद्यालय की सात महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों का चयन कोल्हान विश्वविद्यालय टीम में किया गया है। यह टीम 1 से 5 नवंबर तक नेशनल स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी, मणिपुर के स्पोट्र्स कंपलेक्स, इंफाल मणिपुर में खेले जाने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। इसमें घाटशिला कॉलेज की चंपा बास्के, सुषमा गोवाला, निकिता गोवाला, डुली टुडू, पामी मुर्मू, पूनम मुर्मू एवं सरस्वती सरदार शामिल हैं। प्राचार्य ने यह भी बताया की कोल्हान विश्वविद्यालय के इस महिला फुटबॉल टीम हेतु घाटशिला कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं कॉलेज के खेल पदाधिकारी प्रो विकास मुंडा को टीम मैनेजर के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा चयनित किया गया है। यह भी एक गौरव की बात है। केयू एथलीट मीट दिसंबर में प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया दिसंबर महीना के प्रथम सप्ताह में घाटशिला महाविद्यालय की मेजबानी में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर महाविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद इसकी तैयारी प्रारंभ की जाएगी।इस मौके पर डा पी के गुप्ता, डा डी सी राम, प्रो इंदल पासवान, डा संदीप चंद्र, डा एस पी सिंह, प्रो मोहम्मद सज्जाद, डा संजेश तिवारी, प्रो विकास मुंडा, डा कुमार विशाल, प्रो राम विनय श्याम, लेखापाल हीरालाल सीट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...