क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
घाटशिला 10 दिसंबर (आरएनएस)। घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा एजेके कॉलेज, चकुलिया का यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव (यूआर) बनाया गया है। इसको लेकर एजेके कॉलेज के सचिव बंटी उपाध्याय ने घाटशिला कॉलेज आकर प्राचार्य डॉ चौधरी का स्वागत किया तथा एजेके कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। अपने इस भेंट में सचिव बंटी उपाध्याय ने प्राचार्य डॉ चौधरी से अनुरोध किया कि उनके कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुलवा दिया जाए। इसकी उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए प्राचार्य डॉ चौधरी झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति डॉ टी एन साहू एवं कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेम सागर केसरी से बात किए। प्राचार्य ने बताया कि कुलपति से सहमति मिल गई है। शीघ्र ही इस कॉलेज में ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुल जाएगा। इस मौके पर कोल्हान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह, महासचिव प्रोफेसर इंदल पासवान, घाटशिला कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ एस पी सिंह, डॉ डीसी राम, डॉ संदीप चंद्र तथा शिवम दुबे अतुल पॉल इंटर कॉलेज, चकुलिया के प्रिंसिपल अजय कुमार पॉल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies