(घाटशिला)घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौधरी बनें एजेके कॉलेज, चकुलिया के यूआर

  • 10-Dec-24 12:00 AM

घाटशिला 10 दिसंबर (आरएनएस)। घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा एजेके कॉलेज, चकुलिया का यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव (यूआर) बनाया गया है। इसको लेकर एजेके कॉलेज के सचिव बंटी उपाध्याय ने घाटशिला कॉलेज आकर प्राचार्य डॉ चौधरी का स्वागत किया तथा एजेके कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। अपने इस भेंट में सचिव बंटी उपाध्याय ने प्राचार्य डॉ चौधरी से अनुरोध किया कि उनके कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुलवा दिया जाए। इसकी उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए प्राचार्य डॉ चौधरी झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति डॉ टी एन साहू एवं कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेम सागर केसरी से बात किए। प्राचार्य ने बताया कि कुलपति से सहमति मिल गई है। शीघ्र ही इस कॉलेज में ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुल जाएगा। इस मौके पर कोल्हान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह, महासचिव प्रोफेसर इंदल पासवान, घाटशिला कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ एस पी सिंह, डॉ डीसी राम, डॉ संदीप चंद्र तथा शिवम दुबे अतुल पॉल इंटर कॉलेज, चकुलिया के प्रिंसिपल अजय कुमार पॉल मुख्य रूप से उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment