(घाटशिला)नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 138 वीं जयंती पूर्व सैनिको ने समारोह कर मनाया
- 23-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 23 जनवरी (आरएनएस)। घाटशिला में पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के सदस्यों ने समारोह पूर्वक घाटशिला के विभिन्न जगहों पर लगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वीर शहीद को याद कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया . इस अवसर पर सेना के पूर्व सेवा निवृत अधिकारी शौर्य चक्र सम्मानित मो. जावेद ने आजादी के महा नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के वीर गाथा के बारे में बताया .इस असवर पर सेना के सेवानिवृत डिप्टी कमांडन्ट अश्विनी कुमार कैप्टेन धनो टुडू, सरजेंट रबिन्द्र कुमार सिंह, सूबेदार सुना राम सोरेन, सूबेदार मेजर लुगु बास्के, नाइब सुबेदर सुनील कुमार मुर्मू, पेटी अफसर गणेश चंद्रा पातर, रणजी दत्ता, अमित सेन, मुकुल महापात्र आदि उपस्थित थे .
Related Articles
Comments
- No Comments...