(घाटशिला)प्राइम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बुरुडीह में मनाई पिकनिक

  • 10-Jan-25 12:00 AM

घाटशिला 10 जनवरी (आरएनएस)। घाटशिला के राज स्टेट क्षेत्र में स्थित प्राइम पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए प्रबंधन टीम की ओर से बुरुडीह में पिकनिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बुद्धेश्वर मार्डी, रंगलाल महतो, प्राचार्या वर्षा पांडे, आकाश गोप, आकाश दत्ता, रुद्र नारायण पॉल, एबी सेनापति, एबी मुखर्जी, अनूप कु दास, शुभ्रा दास, कंचन भगत, रूबी कुमारी, सुजाता, सुप्रिता समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment