(घाटशिला)युवा आक्रोश रैली हेमंत सोरेन को वादा याद दिलाएगा - लखन मार्डी

  • 20-Aug-24 12:00 AM

घाटशिला 20 अगस्त (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी के नेतृत्व में युवा आक्रोश रैली के निमित्त धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोकपाड़ा में दीवार लेखन किया गया। दीवार लेखन कार्यक्रम के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखन मार्डी ने कहा युवा आक्रोश महारैली के माध्यम से राज्य के युवा हेमंत सोरेन जी से अपना हिसाब किताब करने वाली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने 2019 के चुनाव में प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का घोषणा किया था। बेरोजगार युवाओं को?5000 और ?7000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। अनुबंध कर्मियों को परमानेंट नौकरी देने का वादा किया था। अगर नौकरी नहीं दे पाएंगे, बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाएंगे, राजनीति से संन्यास लेने का हेमंत सोरेन जी ने राज्य की युवाओं से वादा किया था। राज्य का युवा आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है इसलिए युवा आक्रोश महारैली के माध्यम से इस सरकार से हेमंत सोरेन से नौकरी का मांग करेंगे, बेरोजगारी भत्ता का मांग करेंगे और नहीं देंगे तो राजनीति से संन्यास दिलाएंगे। युवा आक्रोश रैली में राज्य के कोने-कोने के साथ-साथ इस घाटशिला क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवा रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे और मुख्यमंत्री आवास हेमंत सोरेन जी का वर्तमान आवास जाकर हेमंत सोरेन जी से हिसाब मांगेंगे। वादा याद दिलाएगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष अनूप दास,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ बेहरा, सौमित्र साव, सुपई मांडी, विवेक महापात्र,गौरी शंकर दास, बादल मदीना, प्रभु दयाल पाणिग्रही अदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment