(घाटशिला)श्रमिक विद्यालय का तेरेगा टोला लड़काडीह के ग्रामीणों ने एक सुर मे किया स्वागत
- 12-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 12 जनवरी (आरएनएस)। तेरेगा ग्राम के टोला लडकाडीह के ग्रामीणों ने टोला प्रधान सुभाष लोहार की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा किया गया ,जिसमें सन्नीर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा श्रमिक विद्यालय बनाने का ग्रामीणों ने एक सुर में स्वागत किया ,जिसमें कहा गया कि यह जगह 12 मौजा का बीच में है जिसका लाभ इस क्षेत्र के सभी श्रमिकों के बच्चों को पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा ,जिसमें मुख्य रूप से जोग माझी भोदाग कर्मकार ,टोला प्रधान सुभाष लोहार एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...