(घाटशिला)संस्कृति संसद क्लब की ओर से हीरागंज सबर बस्ती में 150 सबर परिवारों के बीच बांटे गए कम्बल
- 29-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 29 दिसंबर (आरएनएस)। घाटशिला के संस्कृति संसद क्लब की ओर से हीरागंज सबर बस्ती में वस्त्र और कंबल वितरण किया गया।150 सबर जिसमे पुरुष महिला बच्चे सभी को वस्त्र दिया गया। इस अवसर पर संस्कृति संसद के अध्यक्ष तापस चटर्जी, सचिव संदीप राय चौधरी ,कंचन कर, साधुचरण पाल शुभाशीष गुहा, रबी शंकर शीट, जोहर पाल संदीप बनर्जी रत्न चित्रकार आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...