(घाटशिला)सोशल मीडिया एवं आईटी सेल भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

  • 27-Oct-24 12:00 AM

घाटशिला 27 अक्टूबर (आरएनएस)। घाटशिला जिला कार्यालय में सोशल मीडिया एवं आईटी सेल का विशेष बैठक संपन्न किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उड़ीसा प्रदेश के सोशल मीडिया संयोजक सह झारखंड प्रभारी स्वयं बराल, जिलाध्यक्ष चंडी चरण साब, झारखंड प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक राहुल सहदेव, कोल्हान प्रमंडलीय आईटी प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ,कोल्हान प्रमंडली आईटी सह प्रभारी नारायण पोद्दार उपस्थित थे। सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के सभी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और आईटी सेल का बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया जिला प्रभारी सुजन मन्ना, आईटी सेल जिला संयोज सह संयोजक मंटू सिंह, जिला मंत्री राहुल पांडे, ओबीसी मोर्चा कोल्हान प्रभारी साकेत अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक दंडपात, भाज्यमो मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, बृजेश सिंह, साहिल आनंद,मनी गोपाल साहू, चितरंजन नाथ, पिंटू साब, प्रशांत महतो, सुखेंन दास, शिबू मुडलीयार, स्वागतो चक्रवर्ती, मनकुमार सिंह, पबित्र मान्ना, महेश शाह, मनीष वाल्मीकि, देवांशु उपाध्याय, दीपू अधिकारी, समेत काफी संख्या में घाटशिला विधानसभा एवं बहरागोड़ा विधानसभा के सोशल मीडिया उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment