(घाटशिला) घाटशिला से भाजपा को जिताएंगे तो अगली बार जश्न मनाने आऊंगा और थोड़ा नाचूंगा भी - मिथुन चक्रवर्ती
- 12-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
घाटशिला 12 नवंबर (आरएनएस)। घाटशिला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष मे सोमवार को घाटशिला सर्कस मैदान मे हेलिकॉप्टर से उतरे सीने स्टार मिथुन चक्रबर्ती, उनके आने का समय दिन के 1 बजे का था, परंतु वे पहुंचे करीब दोपहर 3.30बजे , मिथुन दा के आने की खबर पाकर करीब 12 बजे से ही लोग सभा स्थल मे पहुँचने लगे थे, वहीं मिथुन दा के फैंस स्टेज के पास मिथुन दा के गानों पर खूब थिरके, करीब 2 बजे के बाद सभी स्थानीय नेताओ का आने का सिलसिला शुरू हुआ, करीब 2.30 बजे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन दल बल के साथ मंच पर पहुंचे, मंच से स्थानीय भाजपा नेता गीता मुर्मू, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, देवयानी मुर्मू, लखन मार्डी ,जिला पार्षद करण सिंह, आदि ने अपना भाषण दिया, मंच का संचालन दिनेश साव व सत्या तिवारी ने किया, जब लोग मिथुन दा का इंतज़ार करते करते थकने लगे, तो बाबूलाल सोरेन के कहने पर मिथुन दा के गाने सभा स्थल पर बजाया गया व इन गाना पर मिथुन दा के फैंस को डांस करने का आह्वाहन किया, करीब 3.30 बजे मिथुन दा का हेलिकॉप्टर सभा स्थल के पास दिखा, तो लोगो के जज्बात उभरने लगा, मंच तक पहुँचने के बाद स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया, थोड़ी देर बाद मिथुन दा ने माइक पकड़ी और देर से आने का कारण बताया एयर ट्रैफि़क मे देरी होना, बहुत अल्प समय मे उन्होंने लोगो की डिमांड पर एक डायलॉग सुनाया, और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जीतकर भेजने की अपील किया, उन्होंने कहा की बाबूलाल की जीत की पार्टी के वक्त वे आयेंगे, और उस वक्त डांस भी करेंगे, इसके बाद उन्होंने जनता से विदाई लिया, भीड़ को देखकर बाबूलाल सोरेन भी गदगद दिखे, उन्होंने लोगों से अपील किया कि उन्हे भारी मतों से जीतकर जनता भेजेंगे ऐसा उनकी आशा ही नहीं विश्वास है।
Related Articles
Comments
- No Comments...